Lasith Malinga,Glenn McGrath,4 Bowlers who picked up wicket with career's last ball| वनइंडिया हिंदी

2020-03-21 38

Wickets are always special to a bowler, however, and whenever they may come. Bowlers toil relentlessly to lure the batsman into a false stroketo bring about a crucial wicket for their side.But, not every stalwart can boast of a wicket on the final delivery of their illustrious careers. There have been some of the bowlers in International cricket who have picked a wicket on the last ball of their careers in any format.

अपने देश के लिए क्रिकेट खेलना हर किसी का सपना होता है. जब भी कोई क्रिकेटर अपना डेब्यू मैच खेलता है. तो उसकी कोशिश रहती है कि अपने पहले मैच को यादगार बनाएं. इसलिए, डेब्यू करने वाले खिलाड़ी पहले मुकाबले में ही शानदार प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं. कई ऐसे खिलाड़ी हैं विश्व क्रिकेट में जिन्होंने पहले मैच में हैट्रिक या शतक ठोका है. लेकिन, क्या आपको पता है कुछ ऐसे गेंदबाज भी हुए हैं जिन्होंने अपने करियर की आखिरी गेंद पर विकेट चटका कर क्रिकेट को अलविदा कहा. इससे शानदार विदाई और क्या हो सकती है? आएये हम आपको बताते हैं उन 4 गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने करियर की आखिरी गेंद पर चटकाया विकेट.

#GlennMcGrath #LasithMalinga #TestCricket

Free Traffic Exchange